एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की तरफ से की गई बगावत शिवसेना (Shiv Sena) में हुई सबसे बड़ी बगावत है. इस बगावत ने न केवल उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को सीएम पद से हटा दिया बल्कि अब ये आशंका पैदा हो गयी है कि शिवसेना की बागडोर भी उनके हाथ से छीन ली जाएगी. ऐसे में पार्टी की कमान अपने हाथ से न छूटे इसके लिये उद्धव ठाकरे ने अपने सार्वजनिक व्यवहार में और अपने व्यक्तित्व में कई बदलाव किये हैं.
कभी कभी किसी के जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो किसी को कहीं से कहीं पहुंचा देती है. महीने भर पहले तक उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम थे और अब उनकी जगह एकनाथ शिंदे सीएम हैं. अपने हाथ से अचानक इस तरह से राज्य की सत्ता के छिन जाने और शिवसेना पर उनके प्रभुत्व को लेकर खडे हुए सवालिया निशान ने उद्धव ठाकरे को बदल कर रख दिया है.
कभी कभी किसी के जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो किसी को कहीं से कहीं पहुंचा देती है. महीने भर पहले तक उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम थे और अब उनकी जगह एकनाथ शिंदे सीएम हैं. अपने हाथ से अचानक इस तरह से राज्य की सत्ता के छिन जाने और शिवसेना पर उनके प्रभुत्व को लेकर खडे हुए सवालिया निशान ने उद्धव ठाकरे को बदल कर रख दिया है.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment