बलात्कार का दोषी गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ चुका है. 40 दिन की परोल पर राम रहीम को रिहा किया गया है. 40 दिन तक राम रहीम यूपी के बागपत डेरे पर रहेगा. हरियाणा सरकार ने परोल दी है. इसके साथ ही सवाल ये उठ रहा है कि हरियाणा सरकार राम रहीम पर पर इतनी मेहरबान क्यों है. क्या राम रहीम की रिहाई के पीछे आदमपुर में होने वाला उपचुनाव है. इससे पहले पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले भी राम रहीम को परोल मिली थी. अभी तक हरियाणा सरकार तीन बार राम रहीम को परोल दे चुकी है.
- Category
- Asia
- Tags
- Breaking News, Ram Rahim, Ram Rahim Breaking News
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment