कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर लाल किला में जनसभा को संबोधित किया. यात्रा में कुत्ते भी आए, कुत्ते को किसी ने नहीं मारा. गाय, सुअर, सब जानवर आएं। सब जानवर आएं लेकिन किसी ने नहीं मारा. कोई नफरत और हिंसा नहीं। बीजेपी हिंदू धर्म की बात करती है लेकिन हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि गरीबों को कुचला जाए? कमजोर लोगों को मारा जाए?, यह हिंदू धर्म में कहां लिखा है.
#BharatJodoYatra #RahulGandhi #भारत_जोड़ो_यात्रा
#BharatJodoYatra #RahulGandhi #भारत_जोड़ो_यात्रा
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment