Write For Us

Bipin Rawat Helicopter Crash: Sudhir Sawant says 'यह मामूली बात नहीं'

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
39 Views
Published
वायुसेना के हेलिकॉप्टर Mi-17 के तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद ब्लैक बॉक्स मिलने की वजह से एक तरफ जहां कई अनसुलझे सवाल मिलने की उम्मीद है तो वहीं दूसरी तरफ इस हादसे पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. राजनीतिक दल से लेकर पूर्व रक्षा अधिकारी तक सवाल उठा रहे हैं. शिवसेना ने हेलिकॉप्टर हादसे पर कहा कि शंकाये पैदा हो रही हैं. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा- जिस तरह इतने सुरक्षित हेलीकॉप्टर में दुर्घटना हुई है वो लोगों के मन में शंका पैदा करता है, मेरे भी मन में शंकाये हैं.


इससे पहले, पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने भी साजिश का शक जाहिर किया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हादसा नहीं साजिश है. LTT के स्लीपर सेल इसके पीछे हो सकते हैं क्योंकि जहां हादसा हुआ है वह LTT का ही इलाका है. पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने घटना की NIA से जांच कराने की मांग की है. गौरतलब है कि कुन्नूर में वायुसेना के क्रैश हुए हेलिकॉप्टर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे. इनमें से 13 की मौत हो गई जबकि एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment