बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने हर घर तिरंगा फहराए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी (Tejashwi Yadav) यादव द्वारा उठा गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तिरंगे का मतलब वह क्या जानें, हम तो तिरंगे के लिए जान दे सकते हैं. गुरुवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि जम्मू कश्मीर में एक विधान एक निशान की नीव रखने वाले हमारे श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जान की आहुति तक दे दी थी. हम तो तिरंगे के लिए जान तक देने वालों में से हैं, वह हमें क्या आदर्श देंगे जिन्हें पता नहीं है कि हमारा समर्पण क्या है.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment