Write For Us

Bigg Boss 15: HERE ARE THE Wild Card Contestants | MUST WATCH

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
71 Views
Published
बिग बॉस (Bigg Boss) के पहले दिन से ही घर में हंगामा शुरू हो गया. शो के दौरान खूब लड़ाई झगड़े से लेकर हदें पार करता रोमांस तक देखने को मिल रहा हैं और अब शो के मेकर्स घर के तापमान को और बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. खबरों की मानें तो मेकर्स घर में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बॉयफ्रेंड राकेश बापट (Raqesh Bapat) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) को लाना चाहते हैं. ये दोनों शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो शो और भी दिलचस्प हो जाएगा.


राकेश बापट, शमिता शेट्टी के साथ बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दिए थे. शो के दौरान ही दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. इसके बाद दोनों के बीच काफी करीबी देखी गई. ओटीटी शो में दोनों की करीबियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी. बिग बॉस ओटीटी के बाद भी शमिता और राकेश एक दूसरे के साथ स्पॉट किए गए. राकेश, शमिता की फैमिली से भी मुलाकात कर चुके हैं और घर के बाहर रहते हुए लगातार शमिता को सपोर्ट कर रहे हैं. शमिता ने जब माइशा को अपने सेंडिल्स दिए तो भी राकेश ने उन्हें काफी चीयर किया था.


#BiggBoss15 #AnushaDandekar #RakeshBapat #ShamitaShetty #KaranKundra

वहीं दूसरी तरफ खबरों की मानें तो अनुषा दांडेकर को मेकर्स ने शो का हिस्सा बनने के लिए अच्छी-खासी रकम की पेशकश की हैं. करण और अनुषा छह साल पहले रिलेशनशिप में रह चुके हैं. लेकिन बाद में अनुषा ने करण पर चीटिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए. जाहिर सी बात है कि ऐसे में अनुषा की एंट्री शो को और मजेदार बना देगी. दोनों के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिल सकती है. वहीं कई ऐसे राज से भी पर्दा हट सकता जो अब तक दोनों के सीने में दबे हुए थे.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment