Write For Us

Bhavina Patel: From crutches to Paralympic win, Silver girl's story will make you EMOTIONAL

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
74 Views
Published
#BhavinaPatel made history today. She was tremendous, strong and at her best during the #TableTennis sport during the ongoing #TokyoParalympics . But who is she? What is her story? How did she elevate herself to success? Here is a detailed report

टोक्यो 2020 पैरालंपिक गेम्स में भारत की भाविनाबेन पटेल ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. भाविना पटेल भारत के लिए टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भाविनाबेन को तीन करोड़ रुपये इनामी राशि देने का एलान किया है.

विजय रूपाणी ने भाविनाबेन को पैरालंपिक में मेडल जीतने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''भाविनाबेन को टोक्यो 2020 पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के लिए बधाई. गुजरात सरकार की ओर से भाविनाबेन को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे.''

भाविनाबेन ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का सफर तय किया. रविवार सुबह खेले गए फाइनल मुकाबले में भाविनाबेन को तीन की नंबर वन खिलाड़ी झाउ यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भाविनाबेन ने स्वीकार किया कि वह फाइनल से पहले नर्वस हो गई थीं.


अपने से टॉप रैंकिंग के खिलाड़ियों को हराया
भाविनाबेन से पहले भारत का कोई भी खिलाड़ी टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया था. लेकिन भाविनाबेन ने अपने कैंपेन में वर्ल्ड नंबर 8, वर्ल्ड नंबर थ्री और वर्ल्ड नंबर टू खिलाड़ी को भी मात दी. क्वार्टर फाइनल में भाविनाबेन ने वर्ल्ड नंबर टू और रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी को हराया था.

सेमीफाइनल में भी चीन की नंबर थ्री खिलाड़ी को मात देकर भाविनाबेन ने भारत के लिए मेडल पक्का किया. भाविनाबेन का कहना है कि नामुमकिन कुछ भी नहीं होता है और मैंने इसे साबित किया है.
Category
Asia
Tags
abp news hindi live, abp hindi live, abp
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment