Write For Us

Asaduddin Owaisi on T20 World Cup between India and Pakistan: 9 जवान मार दिए गए, आप T20 खेलेंगे

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
50 Views
Published
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों और गैर स्थानीय लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि एक ओर जम्मू कश्मीर में 9 बहादुर जवान मारे गए, उधर 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 मैच खेला जाएगा. इसके अलावा ओवैसी ने कश्मीर में सीजफायर और बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा.

#AsaduddinOwaisi #T20WorldCup #India #Pakistan

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हम भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में नौ बहादुर सिपाही मारे गए और 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का टी20 होगा. मोदी जी क्या आपने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है. अब फौज के 9 सिपाही मर गए तो आप टी20 खेलेंगे. पाकिस्तान कश्मीर में भारतीयों की जान लेकर टी20 खेल रहा है. वहां बिहार के गरीब लोगों का कत्ल हो रहा है, टारगेट किलिंग हो रही है. कश्मीर में इंटेंलिजेंस क्या कर रहा है, खुलेआम हथियार आ रहे हैं और आप मैच खेलेंगे. पाकिस्तान से आतंकवादी आ रहे हैं.



जम्मू कश्मीर में बढ़ रहा है आंतकवाद
जम्मू के राजौरी और पुंछ में आतंकवादियों के खिलाफ 11 अक्टूबर से जारी ऑपरेशन का आज नौवां दिन है, इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को पुंछ भेजा गया है. इस ऑपरेशन में अब तक दो जेसीबी समेत भारतीय सेना के नौजवान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं. इस बीच सेना प्रमुख एमएम नववणे सोमवार को राजौरी पहुंच गए हैं. वह आज राजौरी और पुंछ में सेना की अग्रिम चौकियों का दौरा करेंगे.


दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों की उनके किराए के मकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था. इससे पहले बिहार के एक रेहड़ी-पटरी वाले और उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की शनिवार शाम को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस महीने अब तक नागरिकों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment