Write For Us

Asaduddin Owaisi EXCLUSIVE: 'दंगो पर सवाल, ओवैसी के जवाब' | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
30 Views
Published
रामनवमी की जुलूस यात्रा के दौरान रविवार को पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र और तक जमकर उपद्रव हुआ. इस घटना के दौरान गुजरात में एक शख्स की मौत हो गई. इधर, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिन्दुवादी संगठनों पर निशाना साधते हुए सात राज्यों का जिक्र किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले कुछ दिनों में हिन्दुत्व मॉब पुलिस की शह पर कम से कम इन जगहों पर हुई हिंसा में शामिल रहे हैं.

1-करौली, राजस्थान 2-खम्बाता और हिम्मतनगर (गुजरात) 3-मध्य प्रदेश के खरगांव, 4-कर्नाटक के धरवाड़, गुलबर्ग, रायचूर और कोलार, 5-बिहार के वैशाली और मुजफ्फरपुर, 6- उत्तर प्रदेश के सीतापुर और 7-गोवा के इस्लामपुर शामिल हैं. एआईएमआईएम चीफ ने आगे लिखा है कि धर्म गुरुओं की तरफ से नरसंहार और रेप की बातें कही गई हैं. उन्होंने इसमें 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के वक्त हुए हंगामे का भी जिक्र किया है.

#HindiNews #ABPNews #LatestNews
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment