अफगानिस्तान में जब तालिबान सत्ता में आई तो वहां की जनता में एक खौफ साफ देखने को मिली थी. लोग देश छोड़कर जिस तरह से भाग रहे थे वो दृश्य आज भी जीवंत है. उनको एक ही डर था कि तालिबान 2.0 भी महिलाओं को लेकर वैसा ही सख्त रवैया अपनाएगा जैसा उसने तालिबान 1.0 में अपनाया था. हालांकि अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद तालिबान के लीडर्स ने कहा कि वो इस बार महिलाओं के हक़ में फैसले लेंगे. उन्होंने जनता को विश्वास में लेने की कोशिश की, पर कहते हैं कि कथनी और करनी में काफी फर्क होता है. ऐसा ही देखने को अब मिल रहा है. तालिबान सरकार एक के बाद एक कई तरह के प्रतिबंध महिलाओं पर लगा रहे हैं. आइए पहले उन प्रतिबंधों को जान लेते हैं जो तालिबान की सरकार ने देश की महिलाओं पर लगाए हैं.
- Category
- Asia
- Tags
- =Taliban, Afghan women, Afghanistan
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment