73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने दिल्ली के आसमान में अपने एक से बढ़कर करतब दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया.
एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने जब उड़ान भरी तो पूरा आसमान गूंजने लगा. वायुसेना की गर्जना देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए.
राजपथ पर वायुसेना के कई विमानों ने अपने करतब दिखाए. एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए. जिसमें राफेल, सुखोई, जगुआर , एमआई-17 और अपाचे हेलीकॉप्टर नजर आए.
फॉर्मेशन की अगर बात करें तो मेघना, एकलव्य, बाज, तिरंगा, विजय और सबसे खास अमृत फॉर्मेशन रहा, जिसमें कई विमान एक साथ नजर आए. आखिर में एयरफोर्स के 75 एयरक्राफ्ट्स ने एक साथ फ्लाई पास्ट किया.
सबसे खास राफेल विमानों का विनाश फॉर्मेशन रहा. इस फॉर्मेशन में 5 राफेल विमान एक साथ नजर आए. इसके अलावा लोगों के लिए एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130J सुपर हरक्युलिस को देखना भी काफी दिलचस्प रहा.
इन विमानों के कॉकपिट में कैमरे लगाए गए थे, जिनसे आसमान में उड़ते बाकी विमानों की तस्वीरें ली गईं.
एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने जब उड़ान भरी तो पूरा आसमान गूंजने लगा. वायुसेना की गर्जना देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए.
राजपथ पर वायुसेना के कई विमानों ने अपने करतब दिखाए. एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए. जिसमें राफेल, सुखोई, जगुआर , एमआई-17 और अपाचे हेलीकॉप्टर नजर आए.
फॉर्मेशन की अगर बात करें तो मेघना, एकलव्य, बाज, तिरंगा, विजय और सबसे खास अमृत फॉर्मेशन रहा, जिसमें कई विमान एक साथ नजर आए. आखिर में एयरफोर्स के 75 एयरक्राफ्ट्स ने एक साथ फ्लाई पास्ट किया.
सबसे खास राफेल विमानों का विनाश फॉर्मेशन रहा. इस फॉर्मेशन में 5 राफेल विमान एक साथ नजर आए. इसके अलावा लोगों के लिए एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130J सुपर हरक्युलिस को देखना भी काफी दिलचस्प रहा.
इन विमानों के कॉकपिट में कैमरे लगाए गए थे, जिनसे आसमान में उड़ते बाकी विमानों की तस्वीरें ली गईं.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment