गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की. हाई कोर्ट से इस पर जल्द सुनवाई की मांग की गयी. याचिका में मांग की गई है कि अगर पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट लगा कर बिश्नोई की कस्टडी लेती है, तो उसकी जिंदगी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. हाई कोर्ट बुधवार को सुनवाई के लिए तैयार है.
लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट के पास पावर है, इसलिए यहां याचिका दायर की गई है. इससे पहले सोमवार को पटियाला हाउस की एनआईए कोर्ट में विश्नोई की ओर से अर्जी लगाई गई थी, लेकिन अदालत के समक्ष बिश्नोई के लिए पंजाब से किसी तरह के प्रोडक्शन वारंट की डिमांड न होने की वजह से अदालत ने कोई आदेश नहीं दिया.
लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट के पास पावर है, इसलिए यहां याचिका दायर की गई है. इससे पहले सोमवार को पटियाला हाउस की एनआईए कोर्ट में विश्नोई की ओर से अर्जी लगाई गई थी, लेकिन अदालत के समक्ष बिश्नोई के लिए पंजाब से किसी तरह के प्रोडक्शन वारंट की डिमांड न होने की वजह से अदालत ने कोई आदेश नहीं दिया.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment