हुंकार : चालबाजी हारी, चीन पर भारत भारी? | Rubika Liyaquat | PM Modi | India-China ABP News
भारत-चीन सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया है. राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कड़े शब्दों में कहा है कि चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा कर रखा है, हम अपनी एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे. भारत ने चीन से आग्रह किया गया है कि 'एलएसी को माना जाए. स्टेटस को बदलने का प्रयास न हो. दोनों पक्ष आपसी सहमति का पालन करें.'
राजनाथ सिंह ने कहा, 'सितंबर 2020 से भारत और चीन की सेनाओं और राजनीतिक स्तर पर बातचीत हो रही हैं. पेगोंग लेक से साउथ और नार्थ में समझौता हो गया है. दोनों पक्ष अपनी सेना हटाएंगे. चीन फिंगर 8 पर रहेगा और भारत फिंगर 3 पर. सीमा पर अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति बनाई जाएगी. पेट्रोलिंग अभी नहीं होगी. समझौता होने के बाद पेट्रोलिंग फिर से शुरू होगी. कुछ मुद्दे अभी भी बाकी हैं जिन पर आगे भी चर्चा जारी रहेगी.'
#IndiaChinaDispute #Hoonkar #RubikaLiyaquat
भारत-चीन सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया है. राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कड़े शब्दों में कहा है कि चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा कर रखा है, हम अपनी एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे. भारत ने चीन से आग्रह किया गया है कि 'एलएसी को माना जाए. स्टेटस को बदलने का प्रयास न हो. दोनों पक्ष आपसी सहमति का पालन करें.'
राजनाथ सिंह ने कहा, 'सितंबर 2020 से भारत और चीन की सेनाओं और राजनीतिक स्तर पर बातचीत हो रही हैं. पेगोंग लेक से साउथ और नार्थ में समझौता हो गया है. दोनों पक्ष अपनी सेना हटाएंगे. चीन फिंगर 8 पर रहेगा और भारत फिंगर 3 पर. सीमा पर अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति बनाई जाएगी. पेट्रोलिंग अभी नहीं होगी. समझौता होने के बाद पेट्रोलिंग फिर से शुरू होगी. कुछ मुद्दे अभी भी बाकी हैं जिन पर आगे भी चर्चा जारी रहेगी.'
#IndiaChinaDispute #Hoonkar #RubikaLiyaquat
- Category
- Asia
- Tags
- india china news, india china border, india china border fight
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment