शी जिनपिंग एक बार फिर चीन के राष्ट्रपति (President Of China) बनने के लिए तैयार हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का 20वां अधिवेशन रविवार (16 अक्टूबर) को शुरू हो गया है. 22-23 अक्टूबर को शी जिनपिंग को आधिकारिक रूप तीसरी बार राष्ट्रपति घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि, जिनपिंग की ताजपोशी को लेकर दुनियाभर में खलबली मची हुई है. आखिर क्यों जिनपिंग की ताजपोशी अमेरिका जैसे सुपर पावर मुल्क को नश्तर की तरह चुभ रही है. जापान से लेकर ताइवान और दक्षिण कोरिया से लेकर हांगकांग...ये मुल्क क्यों टेंशन में है.
- Category
- Asia
- Tags
- Xi Jinping, Xi Jinping CPC, Xi Jinping China Communist Party
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment