श्मशान से 'कोरोना के कहर' की तस्वीर | मास्टर स्ट्रोक LIVE | मास्क नहीं तो सांस नहीं! | #MaskUpIndia
श्मशानों में शवों के लिए जगह कम पड़ रही है, तो इसकी वजह है लोगों की लापरवाही.. और लापरवाही की ऐसी ही एक कहानी मध्य प्रदेश के राजगढ़ से आई है... यहां लापरवाही की सारी हदें पार कर दी गई हैं... बोर्ड पर साफ साफ लिखा है गहन चिकित्सा इकाई, यानी आईसीयू कोविड-19... ये कोरोना का आईसीयू वॉर्ड है.. लेकिन लोग अंदर बाहर आराम से आ जा रहे हैं.. इन लोगों ने मुंह पर मास्क तो पहना है, लेकिन कोई पीपीई किट नहीं है... ये राजगढ़ का जिला अस्पताल है... ये कोविड वॉर्ड में भर्ती मरीजों के परिजन हैं, जो अपने मरीजों का हालचाल जानने, उन्हें जरूरत का सामान खान या फल देने के लिए जा रहे हैं... और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है..
मुख्तार अंसारी को बाँदा जेल में लाए जाने पर यूपी सरकार के राज्य मंन्त्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए एक माफिया दुर्दान्त अपराधी बाँदा जेल पहुचाया गया है और जो भी उस पर मामले चल रहे है 53 मामलों में वांछित है और 15 मामलों में ट्रायल चल रहा है अब गवाह निर्भीक होकर गवाही कर सकेंगे और हम न्यायालय के माध्यम से उसे दंडित करा सकेंगे।
#Coronahorror #MasterStroke #MaskUpIndia
श्मशानों में शवों के लिए जगह कम पड़ रही है, तो इसकी वजह है लोगों की लापरवाही.. और लापरवाही की ऐसी ही एक कहानी मध्य प्रदेश के राजगढ़ से आई है... यहां लापरवाही की सारी हदें पार कर दी गई हैं... बोर्ड पर साफ साफ लिखा है गहन चिकित्सा इकाई, यानी आईसीयू कोविड-19... ये कोरोना का आईसीयू वॉर्ड है.. लेकिन लोग अंदर बाहर आराम से आ जा रहे हैं.. इन लोगों ने मुंह पर मास्क तो पहना है, लेकिन कोई पीपीई किट नहीं है... ये राजगढ़ का जिला अस्पताल है... ये कोविड वॉर्ड में भर्ती मरीजों के परिजन हैं, जो अपने मरीजों का हालचाल जानने, उन्हें जरूरत का सामान खान या फल देने के लिए जा रहे हैं... और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है..
मुख्तार अंसारी को बाँदा जेल में लाए जाने पर यूपी सरकार के राज्य मंन्त्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए एक माफिया दुर्दान्त अपराधी बाँदा जेल पहुचाया गया है और जो भी उस पर मामले चल रहे है 53 मामलों में वांछित है और 15 मामलों में ट्रायल चल रहा है अब गवाह निर्भीक होकर गवाही कर सकेंगे और हम न्यायालय के माध्यम से उसे दंडित करा सकेंगे।
#Coronahorror #MasterStroke #MaskUpIndia
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment