#punjab #latestnews #breaking #exclusivenews #ukrain
पंजाब और देश के अन्य हिस्सों से युवाओं को नौकरी के नाम पर रूस लेजाकर यूक्रेन के साथ युद्ध में झोंकने का मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने देश में अलग अलग जगह पर छापेमारी की है। चंडीगढ़ एम सेक्टर 17 में भी Adventure Overseas Visa Culstancy firm के दफ्तर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है। आज इस कम्पनी का दफ्तर बंद है। हालांकि company ke दरवाजों पर साफ लिखा है कि वे रूस काम के लिए भेजने को अपनी विशेषता के तौर पर हाइलाइट करते हैं। साथ के दफ्तरों में काम करने वाले बताते हैं की पिछले कल यहां सीबीआई की टीम आई थी।
पंजाब और देश के अन्य हिस्सों से युवाओं को नौकरी के नाम पर रूस लेजाकर यूक्रेन के साथ युद्ध में झोंकने का मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने देश में अलग अलग जगह पर छापेमारी की है। चंडीगढ़ एम सेक्टर 17 में भी Adventure Overseas Visa Culstancy firm के दफ्तर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है। आज इस कम्पनी का दफ्तर बंद है। हालांकि company ke दरवाजों पर साफ लिखा है कि वे रूस काम के लिए भेजने को अपनी विशेषता के तौर पर हाइलाइट करते हैं। साथ के दफ्तरों में काम करने वाले बताते हैं की पिछले कल यहां सीबीआई की टीम आई थी।
- Category
- Asia
- Tags
- breaking, exclusivenews, latestnews
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment