प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मन पीड़ित परिवारों के बीच है. पीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. उन्होंने कहा कि गुजरात और केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सोमवार को गुजरात के केवड़िया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका मन करुणा से भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं. इसमें सेना और वायुसेना की टीमें मदद कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देश के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राहत और बचाव के काम में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
- Category
- Asia
- Tags
- Gujarat, Gujarat Bridge, Gujarat Bridge Collapse
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment