27 साल की श्रद्धा का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। उसके प्रेमी आफताब ने उसे 35 टुकडो़ं में काटकर जंगल में फेंक दिया। इस जघन्य अपराध को आफताब ने पुलिस के सामने कबूल भी कर लिया है लेकिन सबूत के तौर पर पुलिस के हाथ खाली हैं। एक हत्याकांड जिसके बारे में सुनकर पूरा देश सन्न है.. उसके दोषी को सजा दिलाने के लिए अभी सुराग नाकाफी हैं। और इस पूरे हत्याकांड के अहम सुराग की सबसे जरूरी कड़ी है महरौली का जंगल। वो जंगल जहां श्रद्धा की हत्या से जुड़ा हर सुराग दफ्न है और पुलिस के सामने चुनौती है दफ्न सुरागों को खोदकर बाहर निकालने की। तो देखिए महरौली के जंगल में ऑपरेशन फॉरेस्ट पर हमारी ये खास रिपोर्ट
- Category
- Asia
- Tags
- delhi double murder, delhi girl murder, delhi mehrauli murder case
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment