गुजरात दंगों (Gujarat Riots) के नाम पर गुजरात को बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार हुई तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) को आज अहमदाबाद कोर्ट (Ahmadabad Court) में पेश किया जाएगा. तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात एटीएस (ATS) ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. सीतलवाड़ पर जालसाजी, साजिश और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. सीतलवाड़ का एनजीओ (NGO) भी जांच के घेरे में है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने तीस्ता, पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्री कुमार (RB Shri Kumar) और संजीव भट्ट (Sanjiv Bhatt) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
संजीव भट्ट के जेल में बंद होने के बाद गुजरात में 2002 के दंगों के बाद पीड़ितों को न्याय दिलाने के बहाने विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के पास विदेशी धन आया. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीस्ता से जुड़े एक एनजीओ की जांच की. जिसमें उन्होंने महंगी चप्पलें, बैग और अपना निजी सामान खरीदा. इसके बाद तीस्ता सीतलवड़ ने जकिया जाफरी के साथ सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की. गुजरात एटीएस की टीम ने आवेदन में फर्जी हस्ताक्षर के शक में तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई से गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम सीतलवाड़ को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई.
संजीव भट्ट के जेल में बंद होने के बाद गुजरात में 2002 के दंगों के बाद पीड़ितों को न्याय दिलाने के बहाने विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के पास विदेशी धन आया. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीस्ता से जुड़े एक एनजीओ की जांच की. जिसमें उन्होंने महंगी चप्पलें, बैग और अपना निजी सामान खरीदा. इसके बाद तीस्ता सीतलवड़ ने जकिया जाफरी के साथ सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की. गुजरात एटीएस की टीम ने आवेदन में फर्जी हस्ताक्षर के शक में तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई से गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम सीतलवाड़ को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment