रविवार को दिल्ली के अधिकांश इलाके लू की चपेट में रहे और तापमान ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग के दो स्टेशनों मुंगेशपुर और नजफगढ़ में तापमान 49.2 और 49.1 डिग्री दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार पिछले नौ साल में बीता दिन सबसे गर्म दिन रहा है।आज भी गर्मी से राहत मिलती नही दिख रही है। तेज़ हवा के साथ धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है।न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है वहीं अधिकतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले कुछ अंकों की गिरावट हो सकती है लेकिन हीट वेव के कारण दिल्ली की सड़कों पर निकालना चुनौती बना रहेगा।
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment