WHO Alert On Indian Syrup: बुधवार (5 अक्टूबर) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की एक दवा कंपनी को लेकर अलर्ट जारी किया है. गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद डब्ल्यूएचओ का कहना है की हिंदुस्तान में बनाई गई चार कोल्ड और कफ सिरप बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है. इन सिरप को भारत की मेडिन फार्मासुटिकल्स लिमिटेड कंपनी (Medin Pharmaceuticals Limited) ने बनाया है. इसके बाद कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इन 66 बच्चों की मौतों में एक ही पैटर्न सामने आया था. इन सभी की उम्र 5 साल से कम थी, जो कि कफ सिरप लेने के 3 से 5 दिन बाद बीमार हो रहे थे. इसके साथ ही बताया कि चारों कफ सिरप में डाइथिलीन ग्लायकोल (Diethylene glycol) और इथिलीन ग्लायकोल (Ethylene glycol) की मात्रा तय मात्रा से ज्यादा पाई गई है. इस पर कंपनी से एबीपी न्यूज ने उनके पीतमपुरा वाले ऑफिस जाकर उनका पक्ष जानने की कोशिशि की, लेकिन ऑफिस बंद था.
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इन 66 बच्चों की मौतों में एक ही पैटर्न सामने आया था. इन सभी की उम्र 5 साल से कम थी, जो कि कफ सिरप लेने के 3 से 5 दिन बाद बीमार हो रहे थे. इसके साथ ही बताया कि चारों कफ सिरप में डाइथिलीन ग्लायकोल (Diethylene glycol) और इथिलीन ग्लायकोल (Ethylene glycol) की मात्रा तय मात्रा से ज्यादा पाई गई है. इस पर कंपनी से एबीपी न्यूज ने उनके पीतमपुरा वाले ऑफिस जाकर उनका पक्ष जानने की कोशिशि की, लेकिन ऑफिस बंद था.
- Category
- Asia
- Tags
- codeine cough syrup, coug, cough syrup
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment