राजनीति के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बहुत जल्द अपनी पार्टी का गठन कर सकते हैं. खास बात है कि वे इसकी शुरुआत बिहार से करेंगे. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसको लेकर जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से सवाल किया गया तो उन्होंने अलग अंदाज में ही जवाब दिया. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि वो प्रशांत किशोर की खबर ही नहीं देखते हैं, ना सुनते हैं. इधर, बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रशांत किशोर का गृह राज्य तो बिहार ही है. वे हर चीज का प्रयोग भी यहीं से करते हैं, लेकिन प्रयोग के बाद उस प्रयोगशाला से क्या निकलता है वह सबने देखा है. इस तरह के राजनीतिक दल और कई चीजों का कभी गठन कभी विघटन ये सब चलता रहता है. इन सब से बिहार की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment