नेता प्रतिपक्ष और बिहार के "मोस्ट एलिजिबल बैचलर" तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को परिणय सूत्र में बंध गए. उन्होंने हरियाणा की रहने वाली रेचल जो उनकी बचपन की दोस्त बताई जाती हैं के साथ सात फेरे लिए हैं. शादी के दौरान घर से सभी सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे. सूत्रों की मानें तो पेशे से एयरहोस्टेस रेचल उनकी क्लासमेट रह चुकी हैं. दोनों ने दिल्ली में एक साथ पढ़ाई की है. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई, प्यार हुआ और फिर दोनों जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो गए.
शादी के लिए आए थे 44 हजार रिश्ते
हालांकि, बचपन का प्यार रेचल से शादी करने वाले तेजस्वी के लिए एक समय में 44 हजार रिश्ते आए थे. लेकिन उन्होंने उन सभी रिश्तों को ठुकरा कर रेचल का हाथ थाम लिया. दरअसल, साल 2015 में जब जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन की सरकार आई थी, तब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे. वहीं, उन्हें पथ निर्माण विभाग की बागडोर सौंपी गई थी. तब उन्होंने खराब और टूटी-फूटी सड़क की शिकायत करने के लिए एक सरकारी नंबर जारी किया था. लेकिन इस नंबर पर शिकायत करने के बजाय लोग तेजस्वी के लिए अपनी बेटी का रिश्ता भेजने लगे थे. इस बात की जानकारी मिलने के बाद खुद तेजस्वी भी चौंक गए थे.
शादी के लिए आए थे 44 हजार रिश्ते
हालांकि, बचपन का प्यार रेचल से शादी करने वाले तेजस्वी के लिए एक समय में 44 हजार रिश्ते आए थे. लेकिन उन्होंने उन सभी रिश्तों को ठुकरा कर रेचल का हाथ थाम लिया. दरअसल, साल 2015 में जब जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन की सरकार आई थी, तब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे. वहीं, उन्हें पथ निर्माण विभाग की बागडोर सौंपी गई थी. तब उन्होंने खराब और टूटी-फूटी सड़क की शिकायत करने के लिए एक सरकारी नंबर जारी किया था. लेकिन इस नंबर पर शिकायत करने के बजाय लोग तेजस्वी के लिए अपनी बेटी का रिश्ता भेजने लगे थे. इस बात की जानकारी मिलने के बाद खुद तेजस्वी भी चौंक गए थे.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment