Write For Us

When Nick Jonas SOLD this property to buy a ring for Priyanka Chopra

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
61 Views
Published
इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लाइफ में हर उस मुकाम को हासिल किया जिसके सभी सपने देखते हैं. प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी की सीढ़ियां चने के बाद प्रियंका ने अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) के साथ शादी की. निक और प्रियंका की जोड़ी और PDA दुनिया में छाए रहते हैं. दोनों की शादी भारत में हुई लेकिन इसे इंटरनेशनल मीडिया ने खूब कवर किया. वहीं अब प्रियंका ने हॉलीवुड मीडिया से खास बातचीत के दौरान अपनी सबसे प्यारी और महंगी चीज के बारे में बताया.

#NickJonas #PriyankaChopra #India

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि निक जोनास ने उन्हें बेशकीमती सगाई की अंगूठी दी है. ये अंगूठी उनके लिए सबसे प्यारी और सबसे महंगी चीज है. प्रियंका ने कहा, "मैं अगर ऐसा नहीं कहूंगी तो निक मुझे मार देंगे, लेकिन मैं अपनी ज्वैलरी पीस के मामले में बहुत ही सेंटीमेंटल हूं. मेरी सगाई की अंगूठी मुझे बीते दिनों की याद दिलाती है."

आपको बता दें कि जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सगाई हुई थी तो उस दौरान उनकी अंगूठी की खूब चर्चा हुई थी. हर कोई उनकी सगाई की अंगूठी देखते ही रह गया था. रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका चोपड़ा के लिए सगाई की रिंग खरीदने के लिए निक जोनस को अपना एक स्टोर तक बेचना पड़ गया था. निक जोनस द्वारा प्रियंका चोपड़ा को गिफ्ट की गई उस अंगूठी की कीमत लगभग 2 लाख डॉलर थी.

प्रियंका चोपड़ा के करियर की शुरुआत विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के साथ हुई थी. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने साउथ फिल्मों के साथ अपने फिल्मी करियार की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर जहग अपने नाम को सुनहरे अक्षरों में गड़ दिया.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment