बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) को नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में नोटिस पर बीजेपी (BJP) को कांग्रेस (Congress) की तरफ से जिम्मेदार ठहराए जाने पर जवाब दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोनिया-राहुल गांधी को ईडी के नोटिस पर कहा कि क्या आपने कभी किसी अपराधी को यह कहते हुए देखा है कि मैं अपराधी हूं? जेपी नड्डा ने कहा कि वे (सोनिया-राहुल गांधी) निश्चित रूप से इससे इनकार करेंगे. दस्तावेज सबूत हैं. अगर चार्जशीट दायर की जाती है तो आप इसे रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, लेकिन उन्होंने जमानत मांगी. इसका मतलब है कि वे दोषी हैं. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को तलब किया है. इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment