Watch the ground report from Delhi to know the Weather Update. As per the Meteorological department, Rainfall in the coming days will make COLD WAVE intense. Stay connected for regular updates.
Temperature in Indian States: देश में सर्दी का भयावह प्रकोप देखने को मिल रहा है. साल 2015 के बाद ऐसे दिन नजर आ रहे हैं, जब सुबह से शाम तक बादल छाए रहते हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज से दिन का तापमान थोड़ा बढ़ेगा. मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी के अनुसार, 22 जनवरी को तेज शीत लहर चलने का अनुमान है, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. 22 की रात ही न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. 24 की रात से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. 25-26 तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस भी पहुंच सकता है. नमी हो जाने के बाद कोहरा ज्यादा होता है, इसलिए घना कोहरा देखा जा सकता है.
Temperature in Indian States: देश में सर्दी का भयावह प्रकोप देखने को मिल रहा है. साल 2015 के बाद ऐसे दिन नजर आ रहे हैं, जब सुबह से शाम तक बादल छाए रहते हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज से दिन का तापमान थोड़ा बढ़ेगा. मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी के अनुसार, 22 जनवरी को तेज शीत लहर चलने का अनुमान है, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. 22 की रात ही न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. 24 की रात से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. 25-26 तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस भी पहुंच सकता है. नमी हो जाने के बाद कोहरा ज्यादा होता है, इसलिए घना कोहरा देखा जा सकता है.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment