ABP C-Voter 2022 Election Survey: यूपी के सियासी दंगल में चुनाव प्रचार जोरों पर है, ऐसे में योगी सरकार हर उस कोशिश में लगी है कि जनता के सामने अपनी सरकार की उपलब्धियों को रखा जा सके. पांच साल के कामकाज की रिपोर्ट जनता तक पहुंचाने में लगी योगी सरकार की जनता ने भी रिपोर्ट तैयार कर ली है. एबीपी न्यूज सी वोटर की टीम एक बार फिर पब्लिक के पास पहुंची और ये जानने की कोशिश की कि आखिरकार उनकी नजर में मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ का काम कैसा है.
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में सवाल पूछा गया कि सीएम योगी का कामकाज कैसा है. इस सवाल के जवाब में 44 फीसदी जनता ने सीएम के कामकाज को बेहतर बताया है.
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में सवाल पूछा गया कि सीएम योगी का कामकाज कैसा है. इस सवाल के जवाब में 44 फीसदी जनता ने सीएम के कामकाज को बेहतर बताया है.
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment