समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी की सरकार से आज हर वर्ग के लोग दुखी हैं. उन्होंने कहा कि इतना दुख-तकलीफ किसी भी सरकार ने नहीं दिया. वो गुरुवार को लखनऊ के रमाबाई मैदान में जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के जनवादी जनक्रांति महारैली को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि जिस मैदान में हम हैं, इसके बगल में पहले सरकार का हवाई अड्डा होता था. ये बिक गया है. बीजेपी के लोग आज एक शिलान्यास करने गए हैं.
जेवर एयरपोर्ट के बहाने किया बीजेपी पर हमला
अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी के ये कैसे लोग हैं जो एक तरफ हवाई अड्डा बेच रहे हैं और दूसरी तरफ एक हवाई अड्डा बना रहे हैं. मुझे याद है कि बीजेपी वालों ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर बैठेंगे. यहाँ बैठे लोग बताएँ कि कितने लोगों ने हवाई यात्रा की है. दिल्ली एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि सारे एयरलाइंस घाटे में चल रहे हैं. ये बीजेपी का गणित है क्या? ये एयरपोर्ट इसलिए बन रहे हैं कि जब ये बन जाएगा, सरकार इसे भी बेच देगी.''
जेवर एयरपोर्ट के बहाने किया बीजेपी पर हमला
अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी के ये कैसे लोग हैं जो एक तरफ हवाई अड्डा बेच रहे हैं और दूसरी तरफ एक हवाई अड्डा बना रहे हैं. मुझे याद है कि बीजेपी वालों ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर बैठेंगे. यहाँ बैठे लोग बताएँ कि कितने लोगों ने हवाई यात्रा की है. दिल्ली एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि सारे एयरलाइंस घाटे में चल रहे हैं. ये बीजेपी का गणित है क्या? ये एयरपोर्ट इसलिए बन रहे हैं कि जब ये बन जाएगा, सरकार इसे भी बेच देगी.''
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment