Write For Us

Ujjain's Kite Market is all DECKED UP!

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
53 Views
Published
Ahead of Makar Sankranti, the kite market is all decked up in Ujjain. The shopkeepers are also excited to sell maximum number of kites. Take a look at the report

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. ऐसी स्थिति में निजी अस्पतालों की भी आवश्यकता पड़ सकती है, जिसे देखते हुए जिले के डीएम आशीष सिंह ने आज को निजी अस्पतालों की बैठक बुलाई है. उज्जैन में मंगलवार को 22 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें से 21 मामले उज्जैन शहर के निकले जबकि एक मामला नागदा का सामने आया है.

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी माना है कि जिस प्रकार से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए तीसरे लहर की उज्जैन में दस्तक देने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. डीएम आशीष सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे निजी अस्पतालों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में निजी अस्पतालों को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा उनसे यह भी कहा जाएगा कि वे सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही मरीजों से वसूले. यदि अस्पताल के खिलाफ अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment