कभी 300 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने वाले टमाटर के दाम अब समान्य हो चुके हैं. देश में आम लोगों को टमाटर 30 से 40 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा है, लेकिन किसानों की टेंशन बढ़ गई है. किसान टमाटर की फसल को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हैं. महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की हालत ये हैं कि उन्हें अपनी टमाटर की फसल को सिर्फ 80 पैसे किलो में बेचना पड़ रहा है. थोक मार्केट में इसके दाम तेजी से गिरे हैं, जिस कारण किसान टमाटर की फसल उगाने में आई लागत को भी निकाल नहीं पा रहे हैं.
- Category
- Asia
- Tags
- Tomato, Tomato Price, Tomato Price in Maharshtra
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment