कोरोना महामारी को काबू में करने के लिए राज्य सरकारों ने पाबंदियां बढ़ाना शुरू कर दी है. कहीं नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है तो किसी शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया गया है. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. रायपुर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा कई जगह स्कूल बंद किए गए हैं और कई जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है.
लखनऊ-कानपुर में आज से नाइट कर्फ्यू
बढ़ते कोरोना केस से यूपी में भी कई जगह नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है. 500 से ज्यादा कोरोना केस वाले 13 जिलों में जिलाधिकारी को अधिकार दिए गए हैं कि वो चाहें तो रात में सड़कों पर आवाजाही बंद कर सकते हैं. इसके बाद लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लगा ने का फैसला लिया गया है. आज से लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. ये रात नौ से सुबह 6 बजे तक रहेगा और आवाजाही प्रतिबंधित होगी. मेडिकल, पैरा मेडिकल, नर्सिंग संस्थान को छोड़कर 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. कानपुर में भी 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा.
रायपुर में संपूर्ण लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के रायपुर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि रायपुर जिला अन्तर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 9 अप्रैल शाम छह बजे से 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेगी. 11 दिनों में मेडिकल दुकानों को खोलने की अनुमति होगी. लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे. वहीं दुर्ग में 6 अप्रैल से ही लॉकडाउन शुरू हो चुका है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
लखनऊ-कानपुर में आज से नाइट कर्फ्यू
बढ़ते कोरोना केस से यूपी में भी कई जगह नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है. 500 से ज्यादा कोरोना केस वाले 13 जिलों में जिलाधिकारी को अधिकार दिए गए हैं कि वो चाहें तो रात में सड़कों पर आवाजाही बंद कर सकते हैं. इसके बाद लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लगा ने का फैसला लिया गया है. आज से लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. ये रात नौ से सुबह 6 बजे तक रहेगा और आवाजाही प्रतिबंधित होगी. मेडिकल, पैरा मेडिकल, नर्सिंग संस्थान को छोड़कर 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. कानपुर में भी 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा.
रायपुर में संपूर्ण लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के रायपुर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि रायपुर जिला अन्तर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 9 अप्रैल शाम छह बजे से 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेगी. 11 दिनों में मेडिकल दुकानों को खोलने की अनुमति होगी. लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे. वहीं दुर्ग में 6 अप्रैल से ही लॉकडाउन शुरू हो चुका है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment