Write For Us

Shashi Tharoor on Jahangirpuri Bulldozer Action: गुंडागर्दी कर रहे हैं नागरिकों के खिलाफ

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
24 Views
Published
#HindiNews #ABPNews #LatestNews

दिल्ली और जहांगीरपुरी और अन्य कई राज्यों में बढ़े सांप्रदायिक तनाव पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. कांग्रेस ने बातचीत के दौरान कहा कि हिंसा के बाद जो कार्रवाई हुई है वो संविधान के खिलाफ था.

कांग्रेस नेता ने कहा, ' कार्रवाई से पहले अतिक्रमण के खिलाफ पर जांच तो होने देते. कोई प्रोसेस फॉलो नहीं किया, ना कोई नोटिस दिया. सुप्रीम कोर्ट के स्टे आर्डर के चार घंटे तक कार्रवाई करते रहिए. पूरे देश की इमेज क्या होगी, लोकतंत्र की इमेज क्या होगी सोच के दुख होता है. पुलिस ने बिना अच्छी तरह जांच किए तय किया एक्शन लेंगे और इनके घरों को तोड़ रहे ये तो आमनविय है.'

शशि थरूर ने आगे कहा, 'इंटेंट साफ है कि एक संदेश दे रहे हैं एक समुदाय को कि आपलोगों का स्टेटस अब इस देश में बदल गया है और हम तय करेंगे आप किस किस्म से जियेंगे इसमें अगर किसी ने पत्थर फेंका था तो कभी इस तरह का काम हम डिफेंड नहीं करेंगे और एक्शन लेते मगर एक्शन क्या है, कहीं लिखा है? आपका घर तोड़ देगा, किस नियम के अनुसार है ये?'

कांग्रेस नेता ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री के नीचे भी मंत्री है जो तय कर सकते थे. ये नहीं होगा लेकिन हम तो देखे हैं इस सरकार को 8 साल से, उनकी खामोशी बहुत बोलती है. जब कोई भी विषय पर वो कुछ भी नहीं कहते हैं उस ना कहने में एक संदेश है. गृह मंत्री हैं और मंत्री भी हैं, राज्यों के मुख्यमंत्री भी होते हैं. हालांकि दिल्ली में बात अलग है. लेकिन वो भी कुछ बोले नहीं.' ये कहते हुए उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा.'

शशि थरूर ने कहा, 'किसी मुस्लिम देश जाके देखते एक ज़माने में, भारतवासी होते तो लोग आपको इज्ज़त से देखते क्योंकि हम सबका सम्मान करते थे, मुसलमान इस देश में गर्व से जीते थे, मगर अब क्या कह रहे लोग कि भारत में Minority Persecution चल रहा है, Islamophobia का राज है. ये तो हमारे देश के लिए दुनिया की आखों में बहुत बुरा है. घटनाएं तो काफी हो गई, अगर इसके खिलाफ़ एक्शन नहीं होगा तो लोग यही सोचेगे कि ये तो सरकार के Approval से चल रहा होगा.'
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment