#HindiNews #ABPNews #LatestNews
Various processions and shobha yatras have been organised in Delhi-NCR in order to celebrate Hanuman Janamotsav. Take a look at one such yatra.
Saurabh Bhardwaj was talking to ABP News. He wished well to all and then wished for Lord Hanuman's blessings for Delhi. Take a look
आज हनुमान जयंती है और पूरे देश में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण किया. पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी. पीएम ने कहा, "पवनपुत्र की कृपा हर किसी पर बनी रहे."
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह प्रतिमा हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही चार प्रतिमाओं में से दूसरी है. इसे मोरबी में बापू केशवानंद के आश्रम में स्थापित किया गया है. यह देश के पश्चिमी दिशा की ओर स्थापित की गई प्रतिमा है. श्रृंखला की पहली प्रतिमा 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी. ज्ञात हो कि मोरबी में विशाल मूर्ति का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था. इसकी लागत 10 करोड़ रुपए है. प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे.
बता दें, बीते दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में हिंदू और मुस्लिमों के बीच हुई झड़प को देखते हुए हर जगह सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. देश में हाल के दिनों में हिंदू और मुस्लिम के बीच तनाव का माहौल कई बार बना. पहले मुंबई में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की, तो कर्नाटक में मंदिरों के आसपास से मुस्लिम दुकानदारों को हटाने और मुस्लिमों का बहिष्कार करने जैसे मामले सामने आए. इनसे दोनों धर्म के लोगों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई. तनाव की स्थिति के बीच दोनों समुदाय के लोग कई बार एक दूसरे के सामने भी आ गए. बात चाहे राजस्थान के करौली की हो, बैंगलुरु की हो या फिर मध्य प्रदेश के खरगोन की हो. हर जगह स्थिति को कंट्रोल करने में प्रशासन को काफी चुनौती का सामना करना पड़ा.
Various processions and shobha yatras have been organised in Delhi-NCR in order to celebrate Hanuman Janamotsav. Take a look at one such yatra.
Saurabh Bhardwaj was talking to ABP News. He wished well to all and then wished for Lord Hanuman's blessings for Delhi. Take a look
आज हनुमान जयंती है और पूरे देश में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण किया. पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी. पीएम ने कहा, "पवनपुत्र की कृपा हर किसी पर बनी रहे."
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह प्रतिमा हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही चार प्रतिमाओं में से दूसरी है. इसे मोरबी में बापू केशवानंद के आश्रम में स्थापित किया गया है. यह देश के पश्चिमी दिशा की ओर स्थापित की गई प्रतिमा है. श्रृंखला की पहली प्रतिमा 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी. ज्ञात हो कि मोरबी में विशाल मूर्ति का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था. इसकी लागत 10 करोड़ रुपए है. प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे.
बता दें, बीते दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में हिंदू और मुस्लिमों के बीच हुई झड़प को देखते हुए हर जगह सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. देश में हाल के दिनों में हिंदू और मुस्लिम के बीच तनाव का माहौल कई बार बना. पहले मुंबई में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की, तो कर्नाटक में मंदिरों के आसपास से मुस्लिम दुकानदारों को हटाने और मुस्लिमों का बहिष्कार करने जैसे मामले सामने आए. इनसे दोनों धर्म के लोगों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई. तनाव की स्थिति के बीच दोनों समुदाय के लोग कई बार एक दूसरे के सामने भी आ गए. बात चाहे राजस्थान के करौली की हो, बैंगलुरु की हो या फिर मध्य प्रदेश के खरगोन की हो. हर जगह स्थिति को कंट्रोल करने में प्रशासन को काफी चुनौती का सामना करना पड़ा.
- Category
- Asia
- Tags
- saurabh bhardwaj, delhi mcd news, mcd news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment