Write For Us

Pakistan Political Crisis: 'यहां कोई हार कबूल नहीं करता' | Mehr Tarar EXCLUSIVE | India Chahta Hai

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
34 Views
Published
पाकिस्तान में इन दिनों बड़ा सियासी तूफान उठा हुआ है. प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ वहां की संसद में 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. सियासी जानकारों का कहना है कि इस वक्त क्रिकेटर से राजनेता बने पीएम इमरान की कुर्सी खतरे में है. हालांकि इमरान खान और उनकी पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि सरकार कहीं नहीं जा रही. पड़ोसी मुल्क में चल रही सियासी उठापटक पर भारत में भी लोग नज़रें गड़ाएं बैठे हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने वहां के हालात को बेहतर तौर से समझने और पाठकों और दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान की राजनीतिक विश्लेषक मेहर तरार से बातचीत की.

इमरान खान के अविश्वास प्रस्ताव जीतने के सवाल पर मेहर तरार ने कहा, "ये हमारे मुल्क की ट्रैजडी है कि जिनके साथ जो भी हुआ है उससे सीखने की बजाय, उससे आगे बढ़ने की बजाय....हमारे मुल्क की ट्रैजडी ये है कि कोई भी किसी चुनावी नतजों को कुबूल नहीं करता है. ये लड़ाई बस यही है."
Category
Asia
Tags
abp news hindi, abp hindi, hindi news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment