Write For Us

Navjot Singh Sidhu SPEAKS UP on resignation | FULL STATEMENT

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
88 Views
Published
नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे कांग्रेस के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक सिद्धू के इस्तीफे से कांग्रेस नेतृत्व नाराज है. सिद्धू को लेकर पार्टी कड़ा रुख अपना सकती है. इस्तीफे के बाद से पार्टी नेतृत्व ने सिद्धू से अब तक बात नहीं की है हालांकि अब तक इनका इस्तीफा भी मंजूर नहीं किया गया है. पार्टी सिद्धू को समय देना चाहती है लेकिन अगर वो नहीं माने तो सख्त कदम उठाया जा सकता है. आज की कैबिनेट बैठक में जो मंत्री नहीं आएंगे उनपर भी कार्रवाई हो सकती है

#NavjotSinghSidhu #PunjabPolitics #Congress #ABPNewsLIVE

गुरू के खेल में उलझी कांग्रेस, चंडीगढ़ से दिल्ली तक मचा हड़कंप
पंजाब में कांग्रेस 'गुरु' के खेल में उलझ गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा है. चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. कल रात सिद्धू के घर बड़ी बैठक हुई है जिसमें चन्नी सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना समेत अब तक सरकार और संगठन से चार लोग इस्तीफा दे चुके हैं.


चन्नी ने सुबह 10.30 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
नए नवेले सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी को समझ नहीं आ रहा कि बगावत की नई लहर को शांत कैसे किया जाएगा. चन्नी ने सुबह 10.30 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. उधर सिद्धू की वजह से कुर्सी गंवाने वाले कैप्टन को पलटवार का नया मौका मिल गया है. दिल्ली पहुंचे कैप्टन ने सिद्धू की मानसिक स्थिति पर सवाल उठा दिए हैं. अब देखना दिलचस्प चुनाव से पहले पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन का जोखिम लेने वाले राहुर गांधी इस नई चुनौती से कैसे निपटते हैं.


पंजाब कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू
सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. कैबिनेट मंत्री और सिद्धू की करीबी रजिया सुल्ताना ने इस्तीफा दे दिया है. दो और मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं. पंजाब कांग्रेस के दो महासचिव गौतम सेठ और योगिंदर ढींगरा ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही गुलजार इंदर चहल ने पंजाब कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. सिद्धू के घर बैठक में शामिल होने वालों में रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं, उन्होंने सिद्धू को उसूलों वाला आदमी बताया और कहा कि वो पंजाब के लिए लड़ रहे हैं.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment