Write For Us

MUST WATCH: UP CM Yogi Adityanath attends Pran Pratishtha ceremony | Mata Annapurna idol restoration

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
59 Views
Published
कनाडा से सौ वर्ष बाद मां अन्नपूर्णा की मूर्ति शिव की धरती काशी में आ गई है. यह मूर्ति काशी की पवित्र भूमि से ही 100 साल पहले चोरी हुई थी. मां अन्नपूर्णा की आज प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है. इस प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद माता अन्नपूर्णा के इस अलौकिक मूर्ति को बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह के ठीक बगल में विराजमान किया.


बाबा विश्वनाथ से जुड़ा है माता का नाता
शास्त्रों के अनुसार खुद माता अन्नपर्णा ने मां पार्वती का रूप लेकर भोले बाबा से शादी की थी. पर भगवान भोलेनाथ कैलाश पर रहते थे, वहीं हिमालय पुत्री मां पार्वति को कैलाश यानी अपने ससुराल में रहना पसंद नहीं आया. इसके बाद खुद माता ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रहने की इच्छी जताई. मां पार्वती के इच्छा अनुसार भगवान शिव माता को लेकर काशी रहने के लिए आ गए. माता अन्नपूर्णा के मां पार्वति के रूप में काशी आने के बाद से कहा जाता है कि काशी नगरी में कोई भी जीव भूखा नहीं रहता है. काशी में ही 'मां अन्नपूर्णा' का सुंदर मंदिर हैं, जो कि अन्नकूट के दिन खुलता है और यहां उस दिन 56 तरह के भोग लगते हैं.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment