लखीमपुर की घटना को लेकर सियासत अभी भी जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर की घटना को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. प्रियंका इस घटना की शुरुआत से ही सरकार के खिलाफ मुखर रही हैं. घटना के बाद उन्होंने लखीमपुर का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी. उधर, प्रियंका गांधी आज फिर लखीमपुर पहुंचीं. प्रियंका मृतक किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं.
#LakhimpurKheri #PriyankaGandhi #PriyankaInLakhimpur
दरअसल, तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास’की जाएगी. प्रियंका गांधी इसी अरदास में शामिल होने के लिए लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं. हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी नेता को ‘अंतिम अरदास’ में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे.
तीन दिन की हिरासत में आशीष मिश्रा
उधर, लखीमपुर घटना के आरोपी आशीष मिश्रा को अदालत ने तीन दिन की हिरासत में भेजा है. आज पुलिस लखीमपुर जिला जेल से आशीष मिश्रा को अपनी हिरासत में लेगी. बता दें कि आशीष को लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
लखीमपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस इस पूरे मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलने का फैसला किया है. राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. इस बारे में कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रपति कार्यालय से समय मांगा गया था, जिसकी इजाजत दे दी गई है. इससे पहले, कांग्रेस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को देशभर में मौन विरोध प्रदर्शन किया, जिनके बेटे आशीष पर तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में अपनी एसयूवी से किसानों को कुचलने का आरोप है.
#PriyankaGandhi #ABPNewsLIVE #LakhimpurKheri
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और हिंसा में मारे गए किसानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता सभी जिला मुख्यालयों पर धरने पर बैठे. प्रियंका गांधी ने लखनऊ में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जहां वह जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने पार्टी नेताओं के साथ "मौन व्रत" पर बैठीं.
#LakhimpurKheri #PriyankaGandhi #PriyankaInLakhimpur
दरअसल, तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास’की जाएगी. प्रियंका गांधी इसी अरदास में शामिल होने के लिए लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं. हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी नेता को ‘अंतिम अरदास’ में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे.
तीन दिन की हिरासत में आशीष मिश्रा
उधर, लखीमपुर घटना के आरोपी आशीष मिश्रा को अदालत ने तीन दिन की हिरासत में भेजा है. आज पुलिस लखीमपुर जिला जेल से आशीष मिश्रा को अपनी हिरासत में लेगी. बता दें कि आशीष को लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
लखीमपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस इस पूरे मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलने का फैसला किया है. राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. इस बारे में कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रपति कार्यालय से समय मांगा गया था, जिसकी इजाजत दे दी गई है. इससे पहले, कांग्रेस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को देशभर में मौन विरोध प्रदर्शन किया, जिनके बेटे आशीष पर तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में अपनी एसयूवी से किसानों को कुचलने का आरोप है.
#PriyankaGandhi #ABPNewsLIVE #LakhimpurKheri
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और हिंसा में मारे गए किसानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता सभी जिला मुख्यालयों पर धरने पर बैठे. प्रियंका गांधी ने लखनऊ में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जहां वह जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने पार्टी नेताओं के साथ "मौन व्रत" पर बैठीं.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment