Write For Us

Kaun Banega Mukhyamantri with Romana Isar Khan | किसानों का हठ, बीजेपी का सिरदर्द !

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
62 Views
Published
Kaun Banega Mukhyamantri with Romana Isar Khan | किसानों का हठ, बीजेपी का सिरदर्द !

#Farmeraprotest #Farmlaws #PMModi

Background
पिछले साल आज ही के दिन केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन शुरू हुआ था. आज इस किसान आंदोलन को पूरा एक साल हो गया है. इस मौके पर हरियाणा, पंजाब और देश के कई इलाकों से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर एकजुट हुए हैं. दरअसल किसान अब आगे की रणनीति तय करेंगे.


सरकार को एमएसपी पर गारंटी देनी पड़ेगी


वहीं किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जो किसान शहीद हो गए हैं उन्हें याद कर रहे हैं. तीन काले कानून और कोरोना एक साथ आए थे वो बीमारी थी , वो खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी मंजिल बाकी है. सरकार को एमएसपी पर भी गारंटी देनी पड़ेगी.
हमारी मांगों में से बहुत सारी मांग पीएम भूल गए- योगेंद्र यादव
वहीं किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि आज संविधान दिवस है. पिछले साल इस दिन को हमने इसलिए चुना था कि किसान अपने अधिकार पा सके. संघर्ष का एक साल, सफलता का एक साल रहा. आज जश्न मनाने का दिन है. उन्होंने कहा कि कायदा ये कहता था कि 11 बार किसानों से बात हुई थी. 12वीं बार भी होती और फैसला होता. अहम है कि हमने जो सारी मांगे की थी उनमें बहुत मांगे पीएम भूल गए. उन्होंने कहा कि सरकार हमें वो गिफ्ट दे दो जो हम मांग रहे हैं. हमें एमएसपी का कानून दिया जाए. - एमएसपी का सवाल करोडों किसानों के लिए अस्तित्व का सवाल है. किसान नेता योगेंद्र यादव ने आगे कहा कि अन्नदाताओं के पेट का सवाल है. संघर्ष हम छोड नहीं सकते, स्वरूप क्या होगा उस पर चर्चा बाद में होगी. लेकिन एमएसपी के सवाल को नहीं छोड़ेंगे.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment