: हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान शनिवार की शाम उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में भड़की हिंसा को लेकर जांच की आंच अब तेज हो चुकी है. हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले की जा चुकी है. दंगों में दो बड़े चेहरे अंसार और असलम के अलावा अब तक 21 गिरफ्तारियां और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. इस हिंसा में आम लोगों के साथ ही पुलिस के आठ जवान घायल हुए थे. एक तरफ जहां इस मामले में अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ यह मामले सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. याचिकाकर्ता ने जहांगीरपुरी समेत देशभर में हुई हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच की मांग की है.
जबकि, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सोमवार की सुबह घायल एसआई मेदा लाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. पुलिस आयुक्त ने मेदा लाल का हालचाल पूछा और कहा कि पूरे बल को उनके साहस एवं कर्तव्य की भावना पर गर्व है, जिससे अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने में मदद मिली. बयान में कहा गया, ‘‘ उन्होंने उप-निरीक्षक को आश्वासन दिया कि विभाग इस मुश्किल घड़ी में उनकी हर संभव सहायता करेगा.’ लेकिन, जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी तफ्तीश और गिरफ्तारी के बीच कुछ ऐसे सवाल हैं, जिसके जवाब आने अभी बाकी है. उत्तर-पश्चिम दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
जबकि, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सोमवार की सुबह घायल एसआई मेदा लाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. पुलिस आयुक्त ने मेदा लाल का हालचाल पूछा और कहा कि पूरे बल को उनके साहस एवं कर्तव्य की भावना पर गर्व है, जिससे अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने में मदद मिली. बयान में कहा गया, ‘‘ उन्होंने उप-निरीक्षक को आश्वासन दिया कि विभाग इस मुश्किल घड़ी में उनकी हर संभव सहायता करेगा.’ लेकिन, जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी तफ्तीश और गिरफ्तारी के बीच कुछ ऐसे सवाल हैं, जिसके जवाब आने अभी बाकी है. उत्तर-पश्चिम दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment