Write For Us

Gorakhpur Temple Case: Murtaza के बारे में बड़ा खुलासा | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
44 Views
Published
#HindiNews #ABPNews #LatestNews

In the Gorakhpur Temple Case, the probe agencies have dug out some exclusive details about accused Murtaza. As per information, the man completed his education from IIT Bombay. He used to watch videos of ISIS and Zakir Naik as well. 

On the other hand the team of Uttar Pradesh ATS has reached Mumbai to probe the case further as well.

गोरखपुर मंदिर पर हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा से यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है. एटीएस ने आरोपी मुर्तजा से ताबड़तोड़ सवाल पूछे. यूपी एटीएस ने आरोपी से कई सवाल किए, जिसपर मुर्तज़ा कई बार खामोश रहा तो कभी चुप्पी तोड़ी.

आइए आपको उन सवालों के बारे में बताते हैं, जो एटीएस ने आरोपी मुर्तजा से पूछे हैं.

तुम्हारे पिता क्या काम करते हैं?
तुम कितना पढ़े हो?
अरबी कहां से सीखी?
दिल्ली क्यों जाना था 28 मार्च को?
नेपाल क्यों गया था और वहां किस से मिला था?
गुजरात के जामनगर जाने की क्या कहानी है?
गुजरात में कौन-कौन लोगों के संपर्क में रहा?
भड़काऊ और माइंडवॉश करने वाले वीडियो देखना क्यों और कब से शुरू किया?
क्या किसी आतंकी संगठन या अलगाववादी संगठन से कोई जुड़ाव है?
अलगाववादी गतिविधियां चलाने वाले लोगों से कोई संपर्क है?
कोयंबटूर में कब गया और वहां रिश्तेदार के अलावा किन किन लोगों से मिला?
धारदार हथियार कब और कहां से खरीदें?
मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला क्यों किया?
सिपाहियों से असलहे छीनकर कौन सी तबाही मचाने की तैयारी थी?
क्या है मामला

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के साउथ गेट पर रविवार शाम एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो कॉन्स्टेबल को धारदार हथियार से घायल कर दिया. सुरक्षाकर्मियों के पकड़ने की कोशिश में वह शख्स भी घायल हो गया. गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की सर्वोच्‍च पीठ है और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस पीठ के महंत हैं.

गोरखपुर जोन (क्षेत्र) के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अखिल कुमार ने बताया कि हमले में आरक्षी गोपाल कुमार गौड़ और अनिल पासवान घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मंदिर के गेट के पास तैनात एक ट्रैफिक कांस्टेबल रमेश सिंह ने बताया, "हमें समझ में नहीं आया कि वह अचानक क्यों आया और मंदिर के गेट पर तैनात पीएसी कांस्टेबल पर हमला कर दिया."

गोरखनाथ मंदिर के कर्मचारी विनय कुमार गौतम ने कहा कि एक व्यक्ति ने मंदिर के गेट पर एक धार्मिक नारा लगाया और दो पीएसी कांस्टेबल को धारदार हथियार से घायल कर दिया और वह हथियार को गमछा में छिपा रहा था.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment