Write For Us

Explained: Why has Kedarnath and Badrinath Yatra been STOPPED?

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
138 Views
Published
उत्तराखंड में मौसम विभाग की तरफ से दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Uttarakhand) जारी किया गया है. हाई अलर्ट के बाद प्रशासन ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर रोक लगा दी है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है.


अस्थाई तौर पर रोकी गई केदारनाथ यात्रा
केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक के बाद तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है. श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा विभिन्न पड़ावों पर भी पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें तैनात हैं, जो यात्रियों को मौसम की जानकारी दे रहे हैं. मौसम सामान्य होने पर ही यात्रा को खोला जाएगा.


बताया ये भी जा रहा है कि साल 2013 में हुई बारिश जैसे हालात फिर हो सकते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.

बद्रीनाथ धाम की यात्रा को भी रोका गया
उधर, बद्रीनाथ धाम की यात्रा को भी रोका गया है. जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को पांडुकेश्वर, जोशीमठ में सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी है. डीएम हिमांशु खुराना ने यात्रा पर रोक की जानकारी दी है.

#UttarakhandRain #Kedarnath #Badrinath
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment