Write For Us

EXPLAINED: How was KP Gosavi CAUGHT? | Pune Police FULL PC

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
57 Views
Published
आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच करने के दौरान वसूली के आरोपों का सामना कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े गुरुवार को एसीबी के दफ्तर पहुंचे. उनसे जब एबीपी न्यूज़ की तरफ से विजिलेंस जांच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं कहना है. वानखेड़े ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत है और उनसे बयान दर्ज नहीं किया गया है बल्कि उन्होंने खुद बयान दिया है. गौरतलब है कि समीर वानखेड़े से विजिलेंस की टीम ने कल साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की थी.

#AryanKhan #CruiseDrugsParty #KPGosavi

दूसरी ओर एनसीबी के विजिलेंस चीफ ज्ञानेश्वर सिंह एनसीबी कैम्प ऑफिस पहुंचे हैं. क्रूज ड्रग्स केस की जांच से जुड़े एनसीबी के एक और अफसर आशीष रंजन प्रसाद से पूछताछ होगी. दिल्ली से आई एनसीबी की टीम की तरफ से पूछताछ की जाएगी.


इधर, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. केपी गोसावी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. केपी गोसावी की गिरफ्तारी के बाद पुणे पुलिस ने कहा है कि गोसावी ने सरेंडर नहीं किया है. हमने अपनी इंटेलिजेंस के आधार पर उसे गिरफ़्तार किया है. किरण गोसावी पर युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने को लेकर लाखों की ठगी करने के मामले में केस दर्ज है. इस केस के बाद अब गोसावी के खिलाफ महाराष्ट्र में धोखाधड़ी और अन्य आरोप में दर्ज मामलों की संख्या चार हो गई है.


गौरतलब है कि हाल ही में ड्रग्स केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सैल ने आर्यन को छोड़ने के लिए केपी गोसावी पर 'डील' कराने के आरोप लगाए थे. प्रभाकर सैल खुद को केपी गोसावी का बॉडीगार्ड बताता है. प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वह गोसावी के साथ थे. प्रभाकर ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपए से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था. केपी गोसावी ने 8 करोड़ रुपए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को देने की भी बात कही थी.


किरण गोसावी का नाम क्रूज ड्रग मामले के बाद सबसे पहले तब सामने आया जब उसने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उस समय कई लोगों का लगा ​​था कि वह एनसीबी का अधिकारी है. एनसीबी ने बाद में साफ किया कि वह एक निजी जासूस और एक प्लेसमेंट एजेंसी का मालिक है और क्रूज मामले में 10 स्वतंत्र गवाहों में से एक है.

______

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के क्रूज ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी (KP Gosavi) को पुणे पुलिस (Pune Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद केपी गोसावी ने एक वीडियो जारी करके अपने ऊपर लग रहे वसूली के आरोपों को गलत बताया है. गोसावी ने कहा कि पुलिस प्रभाकर सैल के दावों का सच जानने के लिए उसके फोन रिकॉर्ड खंगाले जाने चाहिए. इसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा. गोसावी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था.


गोसावी ने क्या-क्या कहा है?
केपी गोसावी ने वीडियो जारी कर कहा, ‘’ सैम डिसूजा के बारे में प्रभाकर सैल जो कह रहा है कि उसे यहां खड़ा किया गया था, वहां खड़ा किया गया था, इतने पैसे लिए गए थे, उतने पैसे लिए गए थे, सैम डिसूजा से किसकी बात हो थी, कितने पैसे सैम डिसुजा से लिए गए और प्रभाकर को क्या ऑफर मिला था? ये सब आपको प्रभकार के पांच दिन के मोबाइल से मिल जाएगा. मैं मीडिया से अपील करता हूं कि प्रभाकर और उसके दो भाइयों की सीडीआर रिपोर्ट, उसके चैट्स, मेरे चैट्स निकालें.’’

गोसावी ने आगे कहा, ‘’मैं प्रभाकर सैल के साथ चैट में कह रहा हूं कि इतने पैसे लेकर आ, उतना पैसे लेकर आ. मेरा इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का धंधा है, जिसमें कई लोगों के पास पैसे पेंडिंग है. उनको लेकर चैट की गई है. 2 तारीख के बाद प्रभाकर सैल के फोन पर किसके किसके बीच बात हुई, जो कन्वर्सेशन डिलीट की गई, वह निकाले जाएं.’’


गोसावी ने मुंबई पुलिस से की जांच की मांग
गोसावी ने कहा, ‘’अब मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तो प्रभाकर के बारे में भी पूरी जानकारी निकाली जाए. कौन मंत्री इसके पीछे है, इसकी जानकारी पुलिस को निकालनी चाहिए.’’ गोसावी ने कहा, ‘’एक मराठी मानुस होने के नाते मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे पीछे कोई मंत्री,कोई नेता, चाहे विपक्ष का हो या सरकार का हो, वह मुझे सपोर्ट करें और मेरी इस बात को लेकर पुलिस को जांच के लिए कन्वेंश करे. सच सामने आएगा.’’


केपी गोसावी के कथित बॉडीगार्ड प्रभाकर ने किए थे खुलासे
गौरतलब है कि हाल ही में ड्रग्स केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सैल ने आर्यन को छोड़ने के लिए केपी गोसावी पर 'डील' कराने के आरोप लगाए थे. प्रभाकर सैल खुद को केपी गोसावी का बॉडीगार्ड बताता है. प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वह गोसावी के साथ थे. प्रभाकर ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपए से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था. केपी गोसावी ने 8 करोड़ रुपए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को देने की भी बात कही थी.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment