क्रूज ड्रग्स केस को लेकर लगातार हो रहे खुलासे ने पूरे देश में तहलका मचाया हुआ है. ड्रग्स कांड के आरोपों की वजह से बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को जेल की हवा खानी पड़ी और NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे खुद भी सवालों के कठघरे में पहुंच गए. ड्रग्स कांड को लेकर आज एबीपी न्यूज़ ने कई बड़े खुलासे किए हैं. एबीपी न्यूज़ के पास चार ऐसे सबूत हैं, जिनसे साबित होता है कि इस केस में वसूली के लिए साजिश रची गई थी.
#DrugsCase #NawabMalik #BJPHajiArfat
इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, 13 लोगों को चिह्नित किया गया. 3 तारीख की रात में डीजी प्रधान साहब ने मीडिया के सामने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार मिड सी में ऑपरेशन किया गया. क्रूज पर छापेमारी हुई, 15 दिन से हम तैयारी कर रहे थे और इस तरह की बातें कही गईं. सारे देश में इसको लेकर खबरें चलने लगीं.
लेकिन हमने भी 6 तारीख को केपी गोसावी और मनीष भानुशाली पर सवाल उठाए. वॉट्सएप चैट के जरिए प्रभाकर सैल कह रहा है कि कुछ लोगों के चेहरे पहले से भेजे गए थे कि उन लोगों को पकड़ना था. यह सारी बातें बातचीत में हैं. बिना इजाजत के क्रूज़ समुद्र में कैसे गई, बिना तलाशी के इसे इजाजत कैसे दी गई? क्यों टर्मिनस से ही लोगों को डिटेन कर लिया गया? आर्यन खान को किसके कहने पर वहां तक लाया गया? आर्यन खान के घर वालों से 25 करोड़ की मांग क्यों की गई थी ? डिस्काउंटेड रेट 18 करोड़ में डील क्यों हुई ? 50 लाख रुपए क्यों उठाए गए? यह सवाल दोनों एसआईटी के सामने हैं. सीसीटीवी फुटेज है, बयान है. सीडीआर और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी हैं.
#DrugsCase #NawabMalik #BJPHajiArfat
इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, 13 लोगों को चिह्नित किया गया. 3 तारीख की रात में डीजी प्रधान साहब ने मीडिया के सामने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार मिड सी में ऑपरेशन किया गया. क्रूज पर छापेमारी हुई, 15 दिन से हम तैयारी कर रहे थे और इस तरह की बातें कही गईं. सारे देश में इसको लेकर खबरें चलने लगीं.
लेकिन हमने भी 6 तारीख को केपी गोसावी और मनीष भानुशाली पर सवाल उठाए. वॉट्सएप चैट के जरिए प्रभाकर सैल कह रहा है कि कुछ लोगों के चेहरे पहले से भेजे गए थे कि उन लोगों को पकड़ना था. यह सारी बातें बातचीत में हैं. बिना इजाजत के क्रूज़ समुद्र में कैसे गई, बिना तलाशी के इसे इजाजत कैसे दी गई? क्यों टर्मिनस से ही लोगों को डिटेन कर लिया गया? आर्यन खान को किसके कहने पर वहां तक लाया गया? आर्यन खान के घर वालों से 25 करोड़ की मांग क्यों की गई थी ? डिस्काउंटेड रेट 18 करोड़ में डील क्यों हुई ? 50 लाख रुपए क्यों उठाए गए? यह सवाल दोनों एसआईटी के सामने हैं. सीसीटीवी फुटेज है, बयान है. सीडीआर और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी हैं.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp news, live news hindi
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment