World Health Organisation (WHO) told how fake COVID vaccine was found in India and Uganda. Did you take Covishield vaccine too then this is the news report you should watch.
#Coronavirus #COVID19 #Covishield
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. केरल एक मात्र राज्य है जहां कोरोना का कहर बरपा रहा है. 60 फीसदी कोरोना केस रोजाना सिर्फ केरल में ही दर्ज किए जा रहे हैं. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36,401 नए कोरोना केस आए और 530 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. एक दिन पहले 35,178 केस दर्ज किए गए थे. वहीं 24 घंटे में 39,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3286 एक्टिव केस कम हो गए.
#Coronavirus #COVID19 #Covishield
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. केरल एक मात्र राज्य है जहां कोरोना का कहर बरपा रहा है. 60 फीसदी कोरोना केस रोजाना सिर्फ केरल में ही दर्ज किए जा रहे हैं. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36,401 नए कोरोना केस आए और 530 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. एक दिन पहले 35,178 केस दर्ज किए गए थे. वहीं 24 घंटे में 39,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3286 एक्टिव केस कम हो गए.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment