Write For Us

Bihar MLC Election Results 2022: Bihar Vidhan Parishad- जानें अभी का हाल | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
62 Views
Published
#HindiNews #ABPNews #LatestNews

Bihar MLC Election Results 2022 Live Updates: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी. आज सात अप्रैल को परिणाम आना है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशी ने अपनी किस्मत आजमाई है. कुल 534 बूथों पर 1,34,106 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. सहरसा सह मधेपुरा सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा कुल 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है.

एनडीए में बीजेपी 12, जेडीयू 11, आरएलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ी है. आरएलजेपी को एनडीए से एक सीट दी गई है. जबकि महागठबंधन में 23 सीटों पर राजद और एक सीट पर सीपीआई ने किस्मत आजमाया है. आरजेडी से कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो पाया. ऐसे में कांग्रेस आठ सीटों पर चुनाव लड़ी है. जबकि मुकेश सहनी की वीआईपी सात और चिराग की पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ी है.

बीजेपी ने कहां से किसे बनाया उम्मीदवार

औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह, रोहतास-कैमूर से संतोष सिंह, सारण से धर्मेंद्र कुमार सिंह, सिवान से मनोज कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव कुमार, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, दरभंगा से सुनील चौधरी, समस्तीपुर से तरुण कुमार, बेगूसराय-खगड़िया से रजनीश कुमार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से नूतन सिंह, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज से दिलीप जायसवाल और कटिहार से अशोक अग्रवाल को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.

जेडीयू ने कहां से किसे बनाया उम्मीदवार

राजधानी पटना से वाल्मीकि सिंह, नालंदा से रीना देवी उर्फ रीना यादव, भोजपुर एवं बक्सर से राधाचरण साह, पश्चिमी चंपारण से राजेश राम, गया, जहानाबाद और अरवल से मनोरमा देवी, नवादा से सलमान रागीब, मुजफ्फरपुर से दिनेश प्रसाद सिंह, भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह, मधुबनी से विनोद कुमार सिंह, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा से संजय प्रसाद, सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा कुमारी को जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है.

????Watch ABP News Live 24/7 https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment