देश का पूर्वोत्तर (Northeast) राज्य असम (Assam) बीते कई दिनों से भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ (Flood) की चपेत में है. जिसमें सेना (Army) और अर्द्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) को राहत और बचाव (Relief and Rescue) कार्य में लगाया है. लगातार हो रही बारिश ने अब असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में सीआरपीएफ कैंप (CRPF camp) की मुसीबतें बढ़ा दी है.
खबर है कि लगातार बारिश के बाद डिब्रूगढ़ शहर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 171 बटालियन के कैंप में पानी भर गया है. जिसके चलते जवानों की बैरकों में पानी पहुंचा गया. इसके बाद शुक्रवार के दिन जवानों को कैंप खैली कर बाहर जाना पड़ा है.
खबर है कि लगातार बारिश के बाद डिब्रूगढ़ शहर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 171 बटालियन के कैंप में पानी भर गया है. जिसके चलते जवानों की बैरकों में पानी पहुंचा गया. इसके बाद शुक्रवार के दिन जवानों को कैंप खैली कर बाहर जाना पड़ा है.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment