बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार (Kartik Kumar) को पुलिस खोजने में असमर्थ है लेकिन वो अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) के चुनाव प्रचार में मोकामा (Mokama) में व्यस्त हैं. एक तस्वीर सामने आई है जो दशहरा के दिन की बताई जा रही है. इसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि कार्तिक कुमार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
इस तस्वीर को लेकर यह कहा जा रहा है कि जब नीलम देवी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद अपने क्षेत्र मोकामा पहुंचीं तो वो मोकामा बाजार की जनता से मिलने गईं. इस दौरान नीलम देवी के साथ पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार भी साथ दिखे जो फरार चल रहे हैं. इस तस्वीर में कई कार्यकर्ता भी दिख रहे हैं जो नीलम देवी को फूल के बुके देते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को लेकर यह कहा जा रहा है कि जब नीलम देवी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद अपने क्षेत्र मोकामा पहुंचीं तो वो मोकामा बाजार की जनता से मिलने गईं. इस दौरान नीलम देवी के साथ पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार भी साथ दिखे जो फरार चल रहे हैं. इस तस्वीर में कई कार्यकर्ता भी दिख रहे हैं जो नीलम देवी को फूल के बुके देते नजर आ रहे हैं.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment