Write For Us

मुद्दा भटकाने के आरोपों पर BJP प्रवक्ता Gaurav Bhatia ने दी सफाई, देखिए वीडियो | Hoonkar

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
32 Views
Published
PM Modi Bengaluru Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (11 नवंबर) सुबह दक्षिण भारत (Southern States) के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान कर्नाटक पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसके उद्घाटन से हवाई अड्डा पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर सालाना करीब पांच-छह करोड़ होने की उम्मीद है. अभी यह सलाना 2.5 करोड़ है.

इस अवसर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कनार्टक की डबल इंजन सरकार सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी उतना ही ध्यान दे रही है. कर्नाटक में भी 8 लाख से ज्यादा घरों को मंजूरी दी गई है. आज पूरी दुनिया हैरान होती है कि भारत के भीम यूपीआई (BHIM UPI) के बारे में सोचती है. इन सब में बेंगलुरु के युवाओं की बड़ी भूमिका है. कोविड के समय में भी कर्नाटक में निवेश हो रहा है. हर सेक्टर का विकास कर्नाटक में हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि, जिस तरीके से देश आगे बढ़ रहा है, उसी तरफ एयरपोर्ट पर लोगों की संख्या बढ़ रही है. 2014 के आसपास 70 एयरपोर्ट थे, अब उनकी संख्या 140 से ज्यादा हो गई है, अब नौजवानों के लिए नए अवसर खुल रहे है.
#pmmodi #bengaluru #vandebharatexpress #latestnewstoday
Category
Asia
Tags
ABP News, BJP Mission South, Bharat Gaurav Train in Bengaluru
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment